Daesh NewsDarshAd

साल 2024 में इन खिलाड़ियों ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, ये रही लिस्ट

News Image

साल 2024 अब खत्म होने वाला है. क्रिकेट जगत में अगर नजर दौड़ाई जाए तो कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने संन्यास लेने का ऐलान किया. नहीं, साल खत्म होते-होते आर अश्विन के साथ शायद इस साल की रिटायरमेंट लिस्ट का भी दी एंड हो गया है. ऐसे में हम आपको बता दें कि, भारत के 12 खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट की घोषणा की. इस लिस्ट में विराट कोहली, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा समेत कई पॉपुलर खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.    

अगर लिस्ट पर नजर दौड़ाई जाए तो, सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने वाले खिलाड़ियों में सौरभ तिवारी, वरुण एरोन, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, शिखर धवन, बरिंदर सरन, ऋद्धिमान साहा, सिद्धार्थ कौल और आर अश्विन का नाम शामिल है. तो वहीं, T20I से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image