पटना: मंगलवार को उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की जिसमें कहा जा रहा है कि विपक्ष के सांसदों ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है। मामले को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार ने जीत हासिल की है तो मैं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूं। मैं उनसे गुजारिश करूंगा कि अब अपने कार्यकाल के दौरान निष्पक्ष हो कर काम करें और संविधान की रक्षा करें और बुक ऑफ़ लॉ के हिसाब से पार्लियामेंट चले। वहीं क्रॉस वोटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे सभी 9 सांसदों ने एकजुट हो कर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को वोट किया है। अब यह पार्लियामेंट के नेताओं का विषय है।
यह भी पढ़ें - कारतूस 300 में तो पिस्टल और देशी कट्टा..., पटना पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के आरोप में...
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने राजद के द्वारा माई बहिन मान योजना का फॉर्म भरवाए जाने पर FIR की बात सत्ता पक्ष की तरफ से कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग जानते हैं कि तेजस्वी जो कहेगा वह करेगा इसलिए घबराए हुए हैं। इन लोगों को जो करना है करें, हम डरने वाले नहीं हैं। यह कोई पहली बार थोड़े हो रहा है। जब डीएनए के लिए बाल और नाख़ून दिल्ली भेजा जा रहा था वह व्यक्तिगत चीज नहीं था। अभी हम जो फॉर्म भरवा रहे हैं वह डीएनए से बढ़ कर है क्या? हमारे बहादुर कार्यकर्ता घर घर जा कर फॉर्म भरवा रहे हैं और हमारी सरकार बनते ही हम अपनी इस योजना को लागू करेंगे। अगर हमारे द्वारा फॉर्म भरवाना गैरकानूनी है तो वे बताएं कि हमने किस कानून का उल्लंघन किया। हम अपने बहादुर कार्यकर्ताओं से कहेंगे कि और भी अधिक लोगों के बीच जाएँ और अधिक से अधिक फॉर्म भरवाएं।
यह भी पढ़ें - भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भूसर्वेक्षणकर्मियों पर लाठीचार्ज, कई को लगी चोट तो फूटे सर भी...
पटना से द्रक्षा प्रिया की रिपोर्ट