Jehanabad News : जहानाबाद में नकली सोने के बिस्किट दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, पकड़े गए आरोपी पटना के सुल्तानगंज इलाके के निवासी हैं और पिछले कई दिनों से जहानाबाद में सक्रिय थे। एसडीपीओ ने बताया कि, एक पीड़ित महिला ने पुलिस को सूचना दी थी कि, कुछ संदिग्ध व्यक्ति नकली सोना दिखाकर असली सोना ठगने के इरादे से अस्पताल मोड़ के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और दो ठगों को मौके से रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इनके पास से नकली सोने के बिस्कुट, ठगी में प्रयुक्त सामग्री और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि, आरोपी एक सुनियोजित तरीके से पहले लोगों को नकली सोना दिखाकर सस्ते दाम में बेचने का लालच देते थे। विश्वास जमाने के बाद वे असली सोना लेकर फरार हो जाते थे। एसडीपीओ ने बताया कि, इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं और यह गिरोह विशेषकर भोली-भाली महिलाओं को अपना निशाना बनाता था। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि, ऐसे लालच और झांसे से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट