दरभंगा: दरभंगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देश के कई राज्यों में चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक संगठित अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो वर्तमान में समस्तीपुर जिले के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास अपने परिवार के साथ खानाबदोश की तरह रह रहे थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देता था। आरोपी पहले किसी जिले में जाकर कई दिनों तक रेकी करते थे, इसके बाद मौका पाकर चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देकर वहां से फरार हो जाते थे। गिरोह का नेटवर्क बिहार के लगभग हर जिले में फैला हुआ था, जबकि अन्य राज्यों में भी इनके द्वारा वारदात किए जाने की जानकारी सामने आई है।
पुलिस के अनुसार, गिरोह द्वारा अलग-अलग जिलों से लूटी गई कीमती ज्वेलरी और नकदी को समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर स्थित एक घर में जमा कर रखा गया था। वहां छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक हथियार भी बरामद किया गया। बाद में पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार सातों अपराधियों ने दरभंगा जिले में दर्ज दर्जनों चोरी और डकैती की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। विशेष रूप से जमालपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान में बीती रात करीब 13 लाख रुपये की चोरी की घटना में भी इन्हीं अपराधियों का हाथ बताया जा रहा है। वारदात के बाद जब सभी आरोपी फरार हो रहे थे, तब घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दोहथा गांव में ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए पुलिस के सहयोग से सभी को पकड़ लिया।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लूटी गई ज्वेलरी, नकदी के अलावा दो पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह पूरी तरह संगठित था और लंबे समय से बिहार सहित अन्य राज्यों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों व वारदातों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। इस बड़ी सफलता के बाद दरभंगा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट