Join Us On WhatsApp

थावे शक्तिपीठ से चोरों ने उड़ाए लाखों के आभूषण, सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की घटना से उठे सवाल...

ठंड के साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों में चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. चोरों ने गोपालगंज के प्रसिद्ध थावे मंदिर में घुस कर लाखों के गहने पर हाथ साफ कर दिए. चोरी की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है...

Thieves stole jewelry worth millions from the Thave Shaktipe
थावे शक्तिपीठ से चोरों ने उड़ाए लाखों के आभूषण, सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की घटना से उठे सवाल..- फोटो : Darsh News

गोपालगंज: ठंड का असर बढने के साथ ही अब चोरी का मामला भी बढ़ने लगा है। इसी कड़ी में गोपालगंज में बीती रात चोरों ने सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे मंदिर में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने मंदिर से लाखों रूपये मूल्य के सोने चांदी के गहने की चोरी कर ली। चोरी की घटना के साथ ही मंदिर प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के साथ ही श्रद्धालुओं में भी हड़कंप मच गया और लोग दुखी हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित समेत अन्य वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि मंदिर के पीछे से चोर सीढी लगा कर मंदिर में प्रवेश किये और ताला तोड़ कर गर्भगृह से लाखों रूपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। इन आभूषणों में सोने का मुकुट, हार, छत्र सहित अन्य जेवर शामिल हैं। घटना की जानकरी मिलने के बाद मंदिर प्रबंधन, पुजारी और श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं कि मंदिर की सुरक्षा में पुलिस पिकेट और निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई है बावजूद चोर इस तरह से बेख़ौफ़ हो कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें      -       निगरानी की टीम के निशाने पर एक और धनकुबेर जूनियर इंजीनियर, छापेमारी में आवास से पिस्टल और....

दर्शन करने आये श्रद्धालुओं ने भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए चोरी की घटना को दुखद बताया और कहा कि मंदिर परिसर में पुलिस पिकेट की स्थापना की गई हैै साथ ही निजी सुरक्षा गार्ड को भी तैनात किया गया है बावजूद इसके इस तरह की वारदात को अंजाम दे कर चोर निकल जा रहे हैं जो कि सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। हालांकि चोरी की घटना के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ी और लोगों ने दर्शन किये। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि देश भर में शक्तिपीठों में से एक थावे शक्तिपीठ मंदिर में प्रतिदिन देश और विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर के मुख्य रास्ते पर पुलिस पिकेट की स्थापना की गई है जहाँ पुलिस बल की तैनाती की गई है और पुलिस बल सुरक्षा का ध्यान भी रखते हैं। फ़िलहाल चोरी की घटना से सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें      -       भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष ने बिहार के लिए दी बड़ी खुशखबरी, खेल मंत्री ने जताई ख़ुशी....

गोपालगंज से एसके श्रीवास्तव की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp