Join Us On WhatsApp

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच आज, कुछ ऐसी है टीमों की प्लेइंग इलेवन

Third T20 match between India and South Africa today, the pl

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज जारी है. ऐसे में आज तीसरा टी20 मैच खेला जाना है, जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भिड़ेंगे. इधर, भारतीय समय के अनुसार, यह मैच रात साढ़े आठ बजे से शुरू होगा. वहीं मुकाबले का टॉस आठ बजे होगा. चार मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में आज जीतने वाली टीम सीरीज हार के खतरे को टाल देगी. भारतीय टीम ने सीरीज के पहले टी20 में 61 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरे टी20 में भी टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई थी, लेकिन अंत में गेराल्ड कोएत्जी और ट्रस्टन स्टब्स ने बाजी पलट दी और दक्षिण अफ्रीका को हारा हुआ मैच जिता दिया. ऐसे में सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई. 

एक हिंदी न्यूज चैनल की बात करें तो, सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद रहती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों का अच्छा बाउंस मिलता है. पिछले कुछ सालों में सेंचुरियन की पिच पर स्पीड और बाउंस पहले के मुकाबले ज्यादा देखा गया है. इस पिच पर तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. इधर, भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच वन साइडेड रहा था, लेकिन दूसरे टी20 में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. आज का मैच भी रोमांच से भरपूर होगा. 

वहीं, दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो, भारतीय टीम की ओर से संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. इसके अलावे दक्षिण अफ्रीका की ओर से रीजा हेंड्रिक्स, रियान रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, एंडीले सिमेलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी और नकाबायोमज़ी पीटर शामिल हैं. 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp