नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिवाली के अवसर पर बड़े आतंकी हमला को नाकाम कर दिया है। स्पेशल टीम ने ISIS के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर मोड्यूल का भी खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों ISIS आतंकी का नाम अदनान खान है जिसमें एक दिल्ली के सादिक नगर का निवासी है तो दूसरा भोपाल से। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक को 16 और दूसरे को 18 अक्टूबर को दिल्ली और भोपाल से गिरफ्तार किया साथ ही उनके प्लान का खुलासा करते हुए आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार इनके पास बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई है जिसमें ISIS का झंडा, लैपटॉप, डाटा युक्त पेन ड्राइव, टाइमर और कुछ घड़ियाँ जिनसे IED बनाया जा सकता था बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें - सिवान में शाहबुद्दीन का नाम लेकर लालू-राबड़ी पर जम कर बरसे अमित शाह, कहा 'राहुल गांधी कहते हैं...'
पूछताछ में दोनों आतंकियों ने बताया कि वे लोग दिवाली के आसपास दिल्ली के भीड़ वाले इलाके में ब्लास्ट की योजना बना रहे थे और उसे अंजाम भी देने वाले थे लेकिन इससे पहले वे पुलिस की स्पेशल टीम के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार भोपाल निवासी अदनान सीए का कोर्स कर रहा था और वह दोनों ही एक विदेश हैंडलर के संपर्क में थे। भोपाल वाले अदनान को 2024 में यूपी एटीएस ने गिरफ्तार भी किया था। बताया जा रहा है कि दोनों फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले ही रहे थे और लंबे समय से सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकियों का प्रोपेगेंडा भी फैला रहे थे।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी के वादे को मांझी ने बताया डपोरशंखी तो चिराग ने दी शुभकामनाएं, कहा 'पिछली बार के आंकड़ों को देखें तो दूर...'