सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में पुनौरा धाम मंदिर का विकास और निर्माण अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है। मंदिर के निर्माण से जिले समेत आसपास के क्षेत्रों में काफी ख़ुशी और हर्ष का माहौल है वहीं सरकार भी इसे लेकर नई नई योजनाएं बना रही है। सरकार ने सीतामढ़ी को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई है। इस लेकर पर्यटन विभाग ने कार्ययोजना तैयार कर ली है और अब इसका क्रियान्वयन जल्दी ही शुरू कर दिया जायेगा।
पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद की मानें तो सीतामढ़ी को अयोध्या की तर्ज पर धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिए 882.87 करोड़ रूपये की लागत से भव्य जानकी मंदिर, परिक्रमा पथ, सीता वाटिका और आधुनिक सुविधाओं के साथ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केंद्र बनाये जा रहे हैं। इसके साथ ही सीतामढ़ी में जल्द ही 5 स्टार होटल निर्माण का निर्णय लिया गया है और इसके लिए जल्द ही भूमि चिह्नित कर ली जाएगी। यह होटल PPP मोड में खोला जायेगा।
यह भी पढ़ें - राजनीतिक साजिश या क़ानूनी प्रक्रिया? लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय होने पर बिहार में सियासत तेज...
इसके साथ ही पुनौरा धाम समेत आसपास के इलाकों को भी विकसित किया जायेगा ताकि यह पर्यटन के रूप में उभर सके और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को हर सुविधाएं मिल सके। सीतामढ़ी की टाउन प्लानिंग अयोध्या की तर्ज पर किये जाने को लेकर भी जल्द काम शुरू कर दिया जायेगा। बता दें कि बीते वर्ष गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनौरा धाम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया था जिसे 42 महीनों में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से ही यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन और विकास की उम्मीद लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें - CM की यात्रा के नाम पर JDU के कार्यकारी अध्यक्ष ने तेजस्वी पर कसा तंज, अमेरिकी टैरिफ और आगामी बजट को लेकर...