Daesh NewsDarshAd

सेमीफाइनल में भारत की जीत को विराट-अनुष्का ने इस तरह किया सेलिब्रेट, आई तस्वीरें

News Image

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच को लेकर चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कई सारी तस्वीरें स्टेडियम की शेयर किए जा रहे हैं. इसी क्रम में एक और वाकया भारत की जीत के बाद देखने के लिए मिला. दरअसल, भारतीय टीम ने अपनी इस खास जीत को शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया. इधर, विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए मैदान में मौजूद थी. 

जीत के बाद जश्न के दौरान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के सामने सेलिब्रेट किया. वहीं एक मौका ऐसा भी आया जब अनुष्का शर्मा शरमा गई. बता दें कि, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए अहम रन बनाए. उन्होंने 84 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसी के साथ उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. विराट कोहली ने अपनी पारी में 5 चौके जड़े थे.

बता दें कि, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे. लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में आते ही कोहली का फॉर्म वापस आ गया. विराट कोहली ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोका. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की गजब पारी खेली. तो वहीं, अब विराट कोहली से अब फाइनल में भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image