पटना: बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2025 के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने LED वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच, विशेष कार्य पदाधिकारी श्रीप्रकाश, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रत्नांबर निलय, स्टेट मीडिया नोडल पदाधिकारी कपिल शर्मा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दिव्यांशी श्रीवास्तव एवं विभाग के जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी के गढ़ में 'कचड़ी' बनाते नजर आये गृह राज्य मंत्री, स्थानीय भाषा में लोगों से लिया वादा...
उक्त मोबाईल LED वीडियो वैन राज्य के उन 18 जिलों में भ्रमण करेगा जहां प्रथम चरण में दिनांक 6 नवंबर को मतदान निर्धारित है। LED वीडियो वैन में निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी पर आधारित वीडियो चलाये जायेंगे जो विभाग के द्वारा मतदाताओं के मध्य जागरुकता के लिए तैयार किये गये हैं। मतदान की प्रक्रिया में मतदाताओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत् मोबाईल LED वीडियो वैन के माध्यम से प्रथम चरण से संबंधित प्रत्येक जिला में दिनांक नवम्सेबर से 4 नवम्बर तक की अवधि में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संपादन जिला स्तरीय स्वीप नोडल पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में कराया जाना है। इस परिप्रेक्ष्य में संबंधित जिलों के विशेषकर कम मतदान प्रतिशत (Low VTR) वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र एवं मतदान केन्द्रों को चिन्हित करते हुये रूट मैप तैयार कर वीडियों वैन का परिचालन कराया जाना है।
यह भी पढ़ें - नहीं लौटाने होंगे दस हजार रूपये, हर परिवार से एक महिला ले सकती है लाभ, कोई अंतिम तिथि नहीं...