Daesh NewsDarshAd

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर एक माह में तीसरी दफ़े ट्रेन हुई डिरेल..

News Image

Muzaffarpur - हाल के दिनों में ट्रेन के दी रेल होने की घटना में काफी इजाफा हुआ है.  पूर्व मध्य रेलवे के मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल खंड पर एक महीने में तीसरी बार मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतर गईं.

 यह हादसा मुजफ्फरपुर स्टेशन से सटे नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास गुमटी नंबर 98 पर हुआ, जहां तेल टैंकरों को खाली करने के बाद यार्ड में प्लेसमेंट के लिए वापस ले जाने के दौरान अचानक मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे रेल परिचालन ठप हो गया और अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचना पड़ा.

इस घटना ने रेल विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि ठीक एक महीने पहले इसी स्थान पर मालगाड़ी की छह बोगियां बेपटरी हो गई थीं. वही एक लोकोमोटिव भी डिरेल हो चुका है.ऐसे में बार-बार हो रहे इन हादसों को लेकर स्थानीय अधिकारी चिंता में हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं.

घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल  और GRP की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया. रेलवे के वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है, और उन्होंने तकनीकी टीम को बुलाकर जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल पटरी पर पड़े डिब्बों को हटाने और रेल सेवा को बहाल करने का काम तेजी से चल रहा है.

 मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image