Daesh NewsDarshAd

KBC में क्रिकेट से जुड़ा यह सवाल चर्चे में, रोहित शर्मा की हुई थी बेइज्जती

News Image

केबीसी को लेकर फैंस के बीच रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. कई बार ऐसा हुआ है कि, कुछ ऐसे सवाल शो में कंटेस्टेंट से पूछ दिए जाते हैं, जो पूरी तरह चर्चे में छा जाते हैं. इस बीच एक ऐसा ही सवाल क्रिकेट से जुड़ा पूछा गया, जो सुर्खियों में छा गया है. दरअसल, हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन ने पूछा कि, 2024 से पहले वह आखिरी साल कौन सा था, जिसमें भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम घरेलू टेस्ट सीरीज हारी थी ? केबीसी का यह सवाल 6 लाख 40 हजार रुपये के लिए था. इसके 4 विकल्प के रूप में 2000, 2012, 2007 और 2004 दिए गए थे.

इधर, इसके जवाब की बात करें उससे पहले यह बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से हराया था. उसने बेंगलुरु में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को 8 विकेट से हराया. इसके बाद उसने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में 113 रनों की जीत दर्ज की, जबकि रोहित शर्मा के घरेलू मैदान में भी भारतीय टीम ने घुटने टेक दिए। उसे 25 रनों की हार मिली. यह तो रही 2024 की बात.

वहीं, अब केबीसी में पूछे गए सवाल की बात करें तो, बता दें कि इससे पहले 2012 में आखिरी बार भारतीय टीम ने घरेलू सीरीज गंवाई थी. उस समय इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 2-1 से हराया था. भारत ने अहमदाबाद में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया, जबकि इंग्लैंड ने वानखेड़े में 10 विकेट और कोलकाता में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. आखिरी मैच नागपुर में ड्रॉ रहा था. उस समय भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी थे, जबकि महान सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल थे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image