सारण: बिहार में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का अंतिम दिन है। प्रत्याशियों के नामांकन के साथ ही अब बिहार में चुनावी सभाएं भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। उन्होंने शुक्रवार को सारण के तरैया में एक जनसभा को संबोधित किया। इस सभा के माध्यम से उन्होंने अमनौर और तरैया विधानसभा के मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार में रिकॉर्ड बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया और कहा कि बिहार के लोग किसी भी हाल में एक बार फिर से जंगलराज की सरकार नहीं आने देंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भिखारी ठाकुर और जय प्रकाश नारायण की धरती को प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि जिस प्रचार की शुरुआत सारण से होती है उसमें विजय ही विजय मिलता है।
रिकॉर्ड बहुमत से बनेगी सरकार
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि लालू के जंगलराज के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेना हो, पुरे बिहार के युवाओं को 20 साल पहले लालू-राबड़ी ने किस प्रकार से रखा था वह याद कराना हो तो सारण और छपरा से ऊँची जगह बिहार में कहीं नहीं है। नीतीश कुमार और NDA की जो लड़ाई है वह उस वक्त भी लालू के जंगलराज के खिलाफ थी और आज भी जंगलराज के विचार के खिलाफ है। जिस प्रकार का माहौल बिहार में बना है, मैंने आज तक किसी को नहीं बताया लेकिन आज कह रहा हूँ कि NDA 20 साल में सबसे बड़े बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रहा है।
इस बार बिहार के लोग मनाएंगे 4 दिवाली
हम बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं और देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। इस बार बिहार वालों को चार चार दिवाली मनाने का मौका मिल रहा है। पहली दिवाली जब प्रभु श्रीराम वनवास समाप्त कर अयोध्या लौटे थे वह कुछ दिन बाद आएगी। दूसरी दिवाली अभी समाप्त हो गई जब बिहार के हर जीविका दीदी के खाते में नीतीश और मोदी जी ने दस हजार रूपये जमा करा दिया। छठ पूजा और दिवाली के दिन बिहार की माताओं और बहनों को उनका खाता खाली न रहे इसकी व्यवस्था कर दी। तीसरी दिवाली हर उपयोगी 395 वस्तुओं में जीएसटी मात्र 5 प्रतिशत से शून्य प्रतिशत कर दी गई और चौथी दिवाली सबसे बड़े रिकॉर्ड के साथ जब 14 नवम्बर को बिहार में मतगणना के बाद राहुल-लालू एंड कंपनी का सूपड़ा सफ्फ होने के बाद मनाएंगे।
यह भी पढ़ें - गृह मंत्री के बयान पर मचा घमासान तो विपक्ष ने ली चुटकी, फिर BJP ने कर दिया बोलती बंद...
मोदी-नीतीश ने बहा दी विकास की गंगा
गृह मंत्री ने कहा कि सारण वालों देख लेना अगर चौथी दिवाली मनाना है सभी सीटों पर NDA को जिताना है। नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में उन्होंने बिहार को जंगलराज से मुक्त किया और साथ में 11 वर्षों तक मोदी जी का भी शासन रहा। उन्होंने बिहार में विकास की गंगा बहा दी। देश भर के गरीबों के लिए नरेंद्र मोदी के 11 साल बहुत आशीर्वाद रूप में रहा। 81 करोड़ गरीबों को 5 किलो अनाज मिलता है, 42 करोड़ गरीबों को आयुष्मान भारत कार्ड से 5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज होता है, 15 करोड़ गरीबों के घर में जल नल से पहुंचा, 13 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि मिली, 12 करोड़ घरों में शौचालय पहुंचा और 10 करोड़ माता बहनों को उज्जवला सिलिंडर पहुंचा है। हमने कई ऐसे काम किये जो कोई सोच नहीं सकता था।
कांग्रेस के राज में आतंकी खेलते थे खून की होली
गृह मंत्री ने कहा कि साढ़े 5 सौ साल से रामलला एक झोपडी में बैठे थे, नरेंद्र मोदी ने 2019 में राममंदिर का भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर का पूरा जीर्णोद्धार कर दिया। अब बिहार में भी पुनौराधाम में मां सीता का मंदिर बन रहा है। आप बताइए कश्मीर हमारा है या नहीं है, धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं, मोदी जी ने समाप्त कर कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ दिया। लालू जी और कांग्रेस के राज में आतंकवादी खून की होलियाँ खेलते थे। अभी पहलगाम हमले के बाद हमने पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों का सफाया किया। मोदी जी ने गरीबों को सुविधा से युक्त किया, देश को सुरक्षित किया और बिहार के लिए भी ढेर सारे काम किये हैं।
यह भी पढ़ें - गृह मंत्री अमित शाह ने की CM नीतीश से मुलाकात, दोनों नेताओं ने की यह बात...
जो शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दे वह विकास कर सकता है क्या?
गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश जी की सरकार ने जो कराया वह बता रहा हूँ। 1.67 करोड़ परिवार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी, वृद्ध विधवा दिव्यंगों के पेंशन में तीन गुना बढ़ोतरी कर 1100 रूपये किया और हर जीविका दीदी के खाते में दस हजार रूपये मोदी जी और नीतीश जी ने भेज दिया है। इतने इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम किये कि अब बिहार के एक कोने से दूसरे कोने में जाने में पांच घंटा भी नहीं लगता है। हमारी सरकार आने के पहले सारण प्रमंडल में पलायन भी होता था और अपहरण फिरौती और हत्या की इंडस्ट्री भी चलती थी लेकिन अब यहां ढेर सारे इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और रोड बन गए। आप लोग अभी भी चिंतित रहिएगा, मैंने RJD की सूची अभी देखी जिसमें शहाबुद्दीन के बेटे का नाम है। RJD आज भी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दे तो बिहार सुरक्षित रह सकता है क्या? बिहार को सुरक्षित रखना है तो नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी को फिर से लाना पड़ेगा।
जेपी सेतु के समानांतर 6 लेन पुल बन रहा है, छपरा में डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहा है, छपरा से गोपालगंज 4 लेन सड़क का काम चल रहा है। छपरा सिवान गोपालगंज को जोड़ने वाली मांझी बरौली रोड, छपरा सोनपुर हाजीपुर कॉरिडोर बन रहा है, छपरा के मढोरा रेल इंजन कारखाना में जो इंजिन बन रहा है वह अफ्रीका में दौड़ रहा है। छपरा में 500 बेड वाला आधुनिक मेडिकल कॉलेज निर्माण का शिलान्यास हो गया है, मढोरा में 50 बेड वाले अनुमंडलीय अस्पताल का लोकार्पण हो चूका है और राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का परिसर भी बन रहा है। अंबा भवानी का मंदिर बन रहा है और ये जो विकास की बयार आई है गलती से भी इस प्रमंडल की एक भी सीट राजद को गई तो विकास रुक कर जंगलराज आ जायेगा।
यह भी पढ़ें - आखिर महागठबंधन में बन गई मुकेश सहनी की बात, मिली इतनी सीटें तो मानना पड़ा