Daesh NewsDarshAd

भारत के वो 5 खिलाड़ी जिसने टी20 सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन, ये रही पूरी लिस्ट

News Image

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला कल खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में जाकर टी20 सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की. बल्लेबाजों के दमपर भारत ने मेजबान टीम को घुटने पर ला दिया. 4 मैच में टीम इंडिया ने तीन बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया. आखिरी मुकाबले में तो बल्लेबाजों ने 283 रन ठोक दिए. तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने भारत की तरफ से 2-2 शतक मारे. दोनों बल्लेबाजों ने इस सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाए. ऐसे में हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जो कि, एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हैं...

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. तिलक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की इस टी20 सीरीज में 280 रन बनाए. वह एक टी20 सीरीज में 250 का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय हैं.

विराट कोहली

इस लिस्ट में किंग कोहली का नाम भी शमिल है. दरअसल, इंग्लैंड ने 2021 में भारत का दौरा किया था. तब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज हुई थी. उस सीरीज में विराट कोहली ने भारत की तरफ से 231 रन बनाए थे. तिलक वर्मा ने ही विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है.

केएल राहुल

इस टॉप लिस्ट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे केएल राहुल भी शामिल हैं. केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 224 रन बनाया थे. 2020 की शुरुआत में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में जाकर सीरीज को 5-0 से जीता था.

रुतुराज गायकवाड़

अगला नाम इस लिस्ट में रुतुराज गायकवाड़ का भी है. दरअसल, पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज हुई थी. 5 मैचों की उस सीरीज में भारत को जीत मिली थी. बता दें कि, सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए एक शतक की मदद से सीरीज में 223 रन बनाए थे.

संजू सैमसन

इन सब के अलावे संजू सैमसन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन चार मैचों की टी20 सीरीज में दो बार जीरो पर आउट हुए. इसके अलावा दो पारियों में उन्होंने शतक लगाया. यही वजह रही कि 4 मैचों में 216 रनों के साथ वह लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंच गए.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image