पटना: बिहार में इन दिनों भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और विशेष निगरानी इकाई लगातार भ्रष्ट कर्मियों की कुंडली खंगाल रही है। एक बार फिर एक सरकारी अधिकारी अपने भ्रष्ट कारनामे की वजह से निगरानी के निशाने पर चढ़ गये हैं जिनके विरुद्ध अब मामला दर्ज कराया गया है। इस बार विशेष निगरानी इकाई के निशाने पर दरभंगा में स्थित भवन निर्माण विभाग के गुणवत्ता अनुश्रवण (उत्तर) के निदेशक गजाधर मंडल हैं जिनके ऊपर आय से कई गुना अधिक अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है।
इस मामले में निगरानी के एसपी जेपी मिश्रा ने मामला दर्ज कराया है। विशेष निगरानी इकाई के एसपी के अनुसार आरोपी अधिकारी गजाधर मंडल और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से पटना, भागलपुर और अन्य जगहों पर करीब पौने चार करोड़ रूपये मूल्य की जमीन और अन्य चल अचल संपत्ति अर्जित की है। प्राथमिक जांच में अर्जित संपत्ति उनकी ज्ञात क़ानूनी आय से करीब पौने तीन करोड़ रूपये अधिक है। अब इस मामले में विशेष निगरानी इकाई ने छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - नेशनल हेराल्ड केस में राउज एवेन्यू कोर्ट का बड़ा फैसला, सोनिया-राहुल समेत सभी आरोपियों को...
विशेष निगरानी इकाई ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी अधिकारी गजाधर मंडल की कुल ज्ञात आमदनी करीब 1.82 करोड़ के आसपास है जबकि उन्होंने भागलपुर में विभिन्न जगहों पर करीब 3.41 करोड़ रूपये मूल्य के आवासीय और व्यावसायिक भूमि अपने और अपनी पत्नी के नाम से ख़रीदा है। इसके साथ ही उनके पास गाड़ी और गहने भी हैं जो कि यह साबित करता है कि उन्होंने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। फ़िलहाल इस मामले में अब विशेष निगरानी इकाई की टीम गहन जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - नीतीश कैबिनेट की बैठक में सात निश्चय 3 को मंजूरी, इन 7 क्षेत्रों में राज्य में होगा तेजी से विकास...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट