Motihari - अब पूर्वी चंपारण जिले में किसी भी शादी समारोह में असामाजिक तत्व मनमानी और गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे क्योंकि जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात में एक नई पहल की है. उन्होंने सभी थानेदार को शादी समारोह की निगरानी और सुरक्षा के इंतजाम करने का निर्देश दिया है. इसके लिए SP ने जिले में एक विशेष नंबर भी जारी किया है जिस पर दुल्हन के परिवार वाले या कोई अन्य लोग शादी से संबंधित सूचना दे सकते हैं और उस सूचना के आधार पर पुलिस उसे शादी समारोह में शिरकत करने खुद जायेगी. एसपी के इस आदेश का पालन शुरू भी हो गया है.
पूर्वी चंपारण एसपी स्वर्ण प्रभात ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद यह फैसला लिया है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि शादी में सुरक्षा के लिए आवेदन आने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके लिए एक फॉर्मेट जारी किया गया है और एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर लोग सूचना दे सकते हैं।
इस पहल के बाद पहले दिन ही से आवेदन आना शुरु हो गया है.जिले के कुंडवाचैनपुर थाना, बंजरिया थाना, सुगौली थाना, ढाका थाना और महुअवा थाना में आए आवेदन के आधार पर पुलिस इन शादी समारोह में जाना शुरू कर दी है.Sp की इस पहल का कई सामाजिक और राजनीतिक दलों के नेताओं की तरफ से तारीफ की जा रही है. इससे किसी भी बेटी की शादी समारोह में कोई असामाजिक तत्व किसी तरह की गड़बड़ी नहीं कर सकेंगे. वहीं जिला पुलिस को उम्मीद है कि पुलिस कर्मियों की उपस्थिति की वजह से शादी समारोह में हर्ष फायरिंग या अन्य तरह की मनमानी बाराती या शराती पार्टी की तरफ से नहीं की जा सकेगी इसका असर जिले की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को बेहतर बनाने में होगी.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट