गयाजी: गया जी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पुलिस पर लूटपाट करने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी रेल महकमे में हड़कंप मच गया और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई। घटना के संबंध में पीड़ित सोना कारोबारी मनोज सोनी ने बताया कि उनका स्टाफ धनंजय शाश्वत बीते 20 नवंबर को हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस से सोने की डिलीवरी देने के लिए पश्चिम बंगाल जा रहे थे। इस दौरान ट्रेन में जीआरपी के चार जवानों ने उनके साथ मारपीट की और सोना छीन कर वापस जाने के लिए कहा।
सोना कारोबारी ने बताया कि ट्रेन में जांच के दौरान जीआरपी जवानों ने उनका बैग खुलवाया और सोना देखने के बाद मारपीट करते हुए सोने छीन लिए। मामले की जानकारी उन्होंने पश्चिम बंगाल में दर्ज कराई साथ ही पटना रेल पुलिस के वरीय अधिकारियों से भी शिकायत की जिसके बाद अब रेल पुलिस मुख्यालय के डीएसपी और गया जी रेल एसपी स्टेशन जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने गया जी रेल डीएसपी आलोक कुमार सिंह को आरोपी सिपाहियों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें - बिहार में ले सकते हैं कश्मीर के डल झील का आनंद, कम खर्च में बिहार के इन जगहों पर कर सकते हैं NEW YEAR का स्वागत...
पीड़ित कारोबारी ने बताया कि उन्होंने अपने स्टाफ को करीब 1.44 करोड़ रूपये मूल्य का करीब एक किलो सोना लेकर हावड़ा से जयपुर डिलीवर करने भेजा था। वह हावड़ा-बीकानेर जोधपुर एक्सप्रेस से जा रहा था जिसके साथ गोमो रेलवे स्टेशन के आगे बरही और गया जी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन में सवार जीआरपी के चार जवानों ने जांच के नाम पर बैग खुलवाया और सोना छीन लिया। इसके साथ ही जवानों ने उन्हें वापस हावड़ा लौटने की बात भी कही जिसके बाद वह गया जी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर गए और हावड़ा वापस जा कर अपने मालिक को जानकारी दी।
मामले में पटना रेल एसएसपी डॉ इनामुल हक़ ने गया रेल थाना के SHO राजेश कुमार सिंह को पूरी जानकारी दी और केस की जांच पड़ताल कर FIR दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद रेल थाना के SHO राजेश कुमार सिंह ने इस संबंध में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत 29 नवंबर को FIR दर्ज की। थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की ओर से दर्ज की गई FIR में चार अज्ञात जीआरपी सिपाहियों का जिक्र किया गया है। FIR में जिक्र किया गया है कि कोडरमा-गया जंक्शन के बीच बीच रास्ते में राजकीय रेल पुलिस (GRP) ने ट्रेन रोक कर धनंजय शाश्वत के साथ मारपीट की और एक किलोग्राम सोने के बिस्किट्स छीन लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जिन चार सिपाहियों ने 1 किलोग्राम सोने की बिस्किट की लूट की है, वे सभी गया रेल थाना में पदस्थापित हैं, लेकिन किसी की पहचान नहीं हो पाई है। रेल पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें - मालगाड़ी हादसे के तीसरे दिन भी कई ट्रेन रही रद्द, रूट बदल कर चलाई जा रही महत्वपूर्ण रेलगाड़ियां...