पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पटना गुरुद्वारा साहिब को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। गुरुद्वारा को धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार तख्त साहिब में एक संदिग्ध मेल आया है जिसमें लंगर हॉल में RDX होने की बात कही गई है। मामले की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस छानबीन में जुट गई और गुरुद्वारा साहिब की सघन तलाशी ली।
हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है बावजूद इसके गुरुद्वारा परिसर में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही पटना सिविल कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी में कोर्ट के जज चैंबर समेत 3 जगहों पर RDX होने की बात कही गई थी। पुलिस जांच में कहीं कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
मामले में पटना सिटी पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधन की तरफ से धमकी की जानकारी दी गई है। फिलहाल पुलिस ने सघन तलाशी ली है लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है। प्रबंधन समेत श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।