Gopalganj -RJD के बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर यादव के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने तथा उन्हें जान से मारने की धमकी देने को लेकर राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।इस संदर्भ में आज राजद का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित से मिल कर धमकी देने वाले बैकुंठपुर निवासी विकाश कुमार सिंह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि आज बिहार में विधायक सुरक्षित नही है, जहां विधायक को धमकियां मिल रही हों वहाँ आम जनता का क्या हाल होगा।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन यदि एक सप्ताह के अंदर धमकी देने वाले को गिरफ्तार नही करती है तो राजद जिला के सभी प्रखंडों में उग्र आंदोलन को विवश हो जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो, जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, सुनील कुमार बारी, पिंटू पांडेय तथा दिवाकर यादव शामिल थे।
बताते चलें कि बागेश्वर बाबा के गोपालगंज में आगमन को लेकर राजद विधायक ने विरोध करते हुए टिप्पणी किया था और इसी से नाराज होकर आरोपी के द्वारा अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करते हुए राजद विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है जो काफी तेजी से वायरल हुआ और इसी वीडियो से नाराज राजद पार्टी अब पुलिस अधीक्षक से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने भी जल्द ही आरोपी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
वही जब सोशल मीडिया पर इस तरह के अभद्र व्यवहार की घटना के बारे में बैकुंठपुर राजद विधायक प्रेम शंकर यादव से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह सारा घटना सोशल मीडिया पर हुआ और मैंने बिहार के गोपालगंज में हनुमत कथा करने आ रहे धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा जारी किया गया वीडियो का खंडन किया था. मेरे द्वारा बताया गया था कि धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर बाबा के द्वारा अपने वीडियो में कहा जा रहा है कि बिहार में कब तो यह शब्द राजनीति और किसी पार्टी विशेष का है ना कि एक धर्म गुरु और कथावाचक का उनको इस तरह का बात नहीं करना चाहिए उनका धर्म के ज्ञान के आध्यात्मिक ज्ञान लोगों के बीच दे ना की बिहार में कब और बिहार में का नवा इस बारे में बात करें।
वीडियो के खंडन करने के बाद से हमारे ही क्षेत्र का एक व्यक्ति के द्वारा एक लाइव वीडियो कॉलिंग करके मुझको गाली गलौज और मुझे जान से मारने की धमकी की बात कही गई. इसकी शिकायत मैने थाने में की है और उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही कार्रवाई करेंगे.
बैकुंठपुर थाना में रजत विधायक प्रेम शंकर यादव के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर ली है वही गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठन कर ली है.
हालांकि जिस व्यक्ति के द्वारा फेसबुक लाइव आकर इस तरह का कार्य किया गया है उसने अपने फेसबुक से उसे पोस्ट को डिलीट कर दिया है बावजूद हम लोग प्राथमिक की दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे हैं और उसकी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी.
गोपालगंज से एसके श्रीवास्तव की रिपोर्ट