Join Us On WhatsApp

दुलारचंद यादव हत्याकांड में अब तक 3 FIR दर्ज, पुलिस ने दो को दबोचा...

दुलारचंद यादव हत्याकांड में अब तक 3 FIR दर्ज, पुलिस ने दो को दबोचा...

Three FIRs have been filed in the Dularchand Yadav murder ca
दुलारचंद यादव हत्याकांड में अब तक 3 FIR दर्ज, पुलिस ने दो को दबोचा...- फोटो : Darsh News

पटना: विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोकामा विधानसभा में बाहुबली नेता दुलारचंद की हत्या के बाद क्षेत्र में आक्रोश लगातार जारी है। इस बीच अब तक तीन FIR दर्ज किया गया है जबकि शुक्रवार को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच उनका बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। हालांकि इस दौरान कई अलग अलग बातें सामने आ रही है।

मामले में बात करते हुए पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि इस दुलारचंद यादव हत्या मामले में अब तक तीन FIR दर्ज किया गया है। पहली FIR मृतक के पोते के बयान पर दर्ज की गई है जिसमें पूर्व बाहुबली विधायक अनंत समेत कुल 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है जबकि अनंत सिंह की तरफ से दर्ज प्राथमिकी में 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है वहीँ पुलिस ने अपनी तरफ से भी एक FIR दर्ज किया है जिसमें कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें   -   मोकामा का मामला अभी ठंडा हुआ नहीं भोजपुर में हो गया बड़ा कांड, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के नेता की पुत्र समेत हत्या...

एसपी विक्रम सिहाग ने गोली मारने के सवाल पर कहा कि यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा, फ़िलहाल पुलिस अपनी तरफ से मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर अभी तक हमलोग डिप्लॉयमेंट पर हैं। आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के काफिला के आमने सामने आने के बाद दोनों के समर्थक के बीच हिंसक झड़प हो गई और इसी दौरान दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई। जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी ने अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ अनंत सिंह ने सूरजभान सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें   -   दुलारचंद यादव की शवयात्रा के दौरान पत्थरबाजी, कई गाड़ियों के शीशे टूटे...

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp