Daesh NewsDarshAd

बहन के बर्थडे में शामिल होने गए तीन भाइयों की मौत..

News Image

Sasaram- बहन का बर्थडे मनाने गए तीन भाइयों की मौत हो गई है, मौत की सूचना से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है और नए साल की खुशी मातम में बदल गई है.

 मामला रोहतास जिला के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां अपने बहन के बर्थडे से वापस लौट रहे तीन भाईयों की बाइक नहर में गिर गई जिसकी वजह से तीनों की मौत हो गई. तीनों भाई नटवर गांव से अपने घर गुनसेज गांव रात में वापस लौट रहे थे. आज सुबह जब नहर के इलाके में कुछ युवक दौड़ने के लिए आए तो उन्होंने इन भाइयों के शव को देखा और फिर पुलिस को सूचना दी. मृतक प्रियांशु कुमार,अंकित कुमार और शशि रंजन आपस में चचेरे भाई थे. मौके पर पहुंचे पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई वही परिवार के लोग भी पहुंचे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image