Barh :- पटना जिला के अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान गांव के समीप तीन गाडियां आपस में टकरा गई, जिसमें पटना से बेगूसराय जा रहे एक डाॅक्टर की मृत्यु हो गई। वहीं एयरबैग खुल जाने के कारण ड्राइवर की जान बची और उसे हल्की चोटें आई है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मृत डॉक्टर की पहचान बेगूसराय निवासी डाॅ०बालमुकुंद झा के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार डाॅक्टर बालमुकुंद झा बेगूसराय में सरोजनी हेल्थ एण्ड रिसर्च सेन्टर हास्पिटल चलाते थे और वह चाइल्ड स्पेशलिस्ट थे। वे पटना से वापस बेगूसराय लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है. बताते चलने कि बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन पर कुछ जगहों पर एक ही लेन चालू है जिसकी वजह से एक ही लेन पर अप एंड डाउन की गाड़ियां दौड़ती है। डॉक्टर बालमुकुंद झा की गाड़ी रॉन्ग लेन पर चल रही थी, तभी तीन गाड़ियों की एक साथ टक्कर हो गई, जिसमें गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और डॉक्टर साहब की जान चली गई और अन्य कई घायल हो गए. इन सभी घायलों का इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है।
इस वाहन टक्कर की लाइव तस्वीरें एक कार के डैश कैम में रिकॉर्ड हो गई.
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट