Katihar - बड़ी खबर कटिहार से है,जहां सड़क हादसे में तीन चचेरे भाइयों की एक साथ मौत हो गई, इसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक अपनी बहन के घर सोमवार की सुबह महमूद चौक आया हुआ था और तीनों सोमवार की शाम अपने घर वापस लौट रहा था तभी रौतारा टोल प्लाजा से पहले गोविंदपुर चौक के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
घटना के बाद इसकी सूचना रौतारा थाना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपनी कब्जे में लेते हुए मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी । मृतक की बहन मुस्तरी खातून और उसके पिता मोहम्मद मुजीब ने बताया कि हमारा घर पूर्णिया के जोका जलमरै गांव के निवासी हैं और तीनों युवक चचेरे है जो एक साथ पढ़ाई करता है मृतक में अस्फिर दसवीं का छात्र है,, महदूर नौवीं का छात्र है और दिलबर भी नौवीं का ही छात्र है। तीनों रिश्ते में चचेरे भाई भी है और तीनों मिलकर एक ही बाइक से अपनी बहन के यहां घूमने आया हुआ था और वापस अपने घर पूर्णिया लौट रहा था इसी दौरान यह घटना घटी है।
घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुड़ गई है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट