Desk- बड़ी खबर योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश से है, जहां पुलिस चौकी पर हमला करने वाले तीन अपराधियों को मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया गया है. यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हुई है, मुठभेड़ में मारे गए तीनों अपराधी पंजाब के रहने वाले हैं. इनपर पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने का आरोप है. यह तीनो खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सदस्य बताए जा रहे हैं.इनके पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई. जिसमें गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह मारे गए. गोली लगने से घायल इन तीनो अपराधियों को सीएचसी पूरनपुर लाया गया और वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मारे गए तीनों अपराधियों की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच है.
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस मामले पर बताया कि पंजाब पुलिस से हमें इनपुट प्राप्त हुआ था कि गुरुदासपुर के पुलिस चौकी में ग्रैंड हमले के आरोपी यूपी के तराई वाले पीलीभीत जिले में छिपे हो सकते हैं. इस इनपुट के बाद जिले की पुलिस एक्टिव हुई तो रविवार देर रात यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की टीम के साथ लाइव एनकाउंटर में तीनों आतंकी गोली लगने से घायल हो गए. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.