Banka :- मकर संक्रांति के अवसर पर तीन दिवसीय मंदार महोत्सव का आयोजन बांका में किया जा रहा है.इस मंदार महोत्सव का उद्घाटन बिहार के खेल मंत्री सह बांका जिला के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र मेहता एवं भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने किया l
मंदार महोत्सव 14 से 16 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. 3 दिन के इस महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग आते है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही स्टॉल भी लगाए जाते हैं और मेला की तरह ही लोग यहां भ्रमण करने और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए आते हैं.
उद्घाटन के दौरान खेल मंत्री ने कहा बिहार सरकार खेल के साथ सभी क्षेत्रों मे कार्य कर रही है. उन्होंने युवाओं और बच्चों से पढ़ाई के साथ ही खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़कर भाग लेने की अपील की.वही भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि नीतीश सरकार विकास कार्यों पर कोई कोताही नहीं कर रही है.जल्द ही बांका जिले मे मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी l बांका सांसद गिरधारी यादव ने कहा बिहार का विकास नीतीश कुमार के ही नेतृत्व मे संभव हुआ है चाहे नीतीश जी जिस भी भी गठबंधन मे रहे हो राजद हो भाजपा बिहार और बांका का विकास केवल नीतीश कुमार के द्वारा ही हुआ हैl कार्यक्रम मे बांका विधायक रामानारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव, कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेमब्रम , धोरैया विधायक भूदेव चौधरी,बांका जिलाधिकारी अंशुल कुमार,बांका sp उपेंद्र नाथ वर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट