Daesh NewsDarshAd

बिहार दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम, CM नीतीश ने दी बधाई..

News Image

Patna :-आज बिहार का स्थापना दिवस है इस अवसर पर राज्य भर में तीन दिनों तक कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं. आज मुख्य समारोह पटना क्या गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है और इसके लिए गांधी मैदान सजकर तैयार हो चुका है. इस बार के बिहार दिवस का थीम "उन्नत बिहार-विकसित बिहार" है.आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य समारोह का उद्घाटन करेंगे, इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये राज्यवासियों को बिहार दिवस की बधाई दी है. सीएम नीतीश कुमार ने लिखा-

"बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे."

 बताते चलें कि इस अवसर पर 22 से 24 मार्च तक विभिन्न स्टॉल पर छात्र-छात्राओं की तरफ से बनाए गए मॉडल, चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कृत चित्रों की प्रदर्शनी और शिक्षकों के निर्मित शिक्षण लर्निंग सामग्री  का प्रदर्शन किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग 22 और 23 मार्च को 15 मुफ्त हेल्थ स्टॉल लगाएगा. 

बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए महाबोधि मंदिर, नालंदा विश्वविद्यालय, विश्व शांति स्तूप, तख्त श्रीहरिमंदिर पटना साहिब जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों की थ्री-डी प्रतिकृतियां बनाई जाएंगी. इसका वर्चुअल माध्यम से लोग आनंद ले सकेंगे. इस आयोजन में हथकरघा, हस्तशिल्प, चमड़ा, जूट और लाह उद्योगों से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी भी होगी. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग की तरफ से नुक्कड़-नाटक का भी आयोजन किया जाएगा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग गांधी मैदान में एक विशेष स्टॉल लगाएगा जहां विभाग की उपलब्धियों, कार्यप्रणाली और भविष्य की योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त, ललित कला भवन में दिव्यांग बच्चों के लिए पेंटिंग कार्यशाला आयोजित होगी जिसमें पटना के विभिन्न विद्यालयों के छात्र भाग लेंगे.इसके साथ ही श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, गांधी मैदान, रवींद्र भवन और प्रेमचंद रंगशाला में  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रेमचंद रंगशाला में विशेष रूप से महिला थीम पर आधारित नाट्य उत्सव होगा, जिसमें सभी पात्र महिलाएं होंगी. इसके साथ ही नुक्कड़-नाटक का भी मंचन किया जाएगा.सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिकारियों की भी प्रस्तुति खास रहेगी. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के डीजी आलोक राज का गायन 23 मार्च को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम 6 बजे से होगा. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन विजयलक्ष्मी का भरतनाट्यम 22 मार्च को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम 7 बजे से होगा. आईएएस नीलम चौधरी का कथक 23 मार्च को शाम 7 बजे से होगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image