Daesh NewsDarshAd

दो रेलवे ट्रैक के बीच मोबाइल चलाने में व्यस्त थे तीन दोस्त, तभी दोनों तरफ से आ गई ट्रेन,और फिर..

News Image

Bakhtiyarpur :- तीन दोस्त मस्ती में दो रेलवे ट्रैक के बीच में बैठकर मोबाइल चला रहे थे, किसी बीच बारी-बारी से दोनों ट्रैक पर ट्रेन आ गई. तीनों दोस्तों की मनमानी और लापरवाही उन्हें काफी महंगी पड़ी. तीनों मालगाड़ी की चपेट में आ गए और गंभीर स्थिति में जीवन और मौत से अस्पताल में जूझ रहे हैं.

 यह घटना  दानापुर रेल मंडल के पटना- मोकामा रेलखण्ड के अथमलगोला स्टेशन के पास की  है.मिली जानकारी के अनुसार अथमलगोला थाना क्षेत्र के दक्षिणीचक गांव के गुमती के पास ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवक घायल हो गए,जिसे आनन-फानन में इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लाया गया। जहां से स्थिति गंभीर रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया। वही दो युवक को परिजनों द्वारा पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी पहचान में रेल थाना की पुलिस जुटी है। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान दक्षिणीचक गांव निवासी मंतोष कुमार के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि पटना से बाढ़ की ओर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी और बाढ़ से पटना की ओर मालगाड़ी जा रही थी। तीनों युवक रेलवे ट्रैक के बीच बैठकर मोबाइल चला रहे थे। उसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से यह हादसा हुआ।

बख्तियारपुर आर.पी.एफ. इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि दक्षिणीचक गांव के गुमटी के पास तीनों युवक रेलवे ट्रैक के बीच बैठकर मोबाइल चला रहे थे। जिस दौरान तीनों मालगाड़ी की चपेट में आ गए। स्थानीय थाना और रेलवे सुरक्षा बल  की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी मिली कि युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। अन्य मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।

 बताते चलें कि इसी तरह की घटना चंपारण इलाके में हुई थी जहां रेलवे ट्रैक पर बैठकर तीन दोस्त पबजी गेम खेल रहे थे और ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत मौके पर ही हो गई थी.

रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद, बख्तियारपुर

Darsh-ad

Scan and join

Description of image