Sasaram:- बड़ी खबर रोहतास जिले से है जहां शिक्षा विभाग की बोर्ड लगी स्कार्पियो ने बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी जिसमें तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक तीनों दोस्त शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, अब इन मृतकों के घर में चीख पुकार मची हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा नोखा थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर हुई है. मृतक दोस्तों की पहचान मजनू गांव निवासी मंतोष कुमार, भुअर कुमार और सजन कुमार के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. स्कॉर्पियो पर बीईओ दावथ का बोर्ड लगा हुआ है. मौके पर पहुंचे नोखा थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि बाइक पर सवार 3 युवकों की मौत हुई है.शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.टक्कर मारने वाले स्कॉर्पियो को जप्त किया गया है. गाड़ी पर शिक्षा विभाग का बोर्ड लगा हुआ है. पुलिस की टीम गाड़ी और इसकी सवारी करने वाले लोगों के बारे में जांच पड़ताल कर रही है.