Patna - खबर राजधानी पटना से है जहां नहाने के दौरान डूबने से तीन दोस्तों की एक साथ मौत हो गई इसके बाद तीनों के परिवार में चीख-पुकार मची हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पटना के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले तीन दोस्त विनीत कुमार,सोनू राज और आदित्य कुमार कलेक्ट्रेट घाट पर नहाने के लिए गए थे. नहाने के दौरान विनीत गहरे पानी में चला गया जिसे बचाने के लिए सोनू राज और आदित्य कुमार भी उसकी तरफ बढ़े और तीनों गहरे पानी में चले गए जिसकी वजह से तीनों डूब गए और उनकी मौत हो गई, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इन्हें बचाने की कोशिश की पर उन्हें सफलता नहीं मिली.
सूचना मिलने के बाद गांधी मैदान उठाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव को बरामद किया है. सूचना मिलने के बाद तीनों के परिजन भी मौके पर पहुंचे, अचानक इन तीनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.