Desk:- एक हसीना के तीन दोस्त दीवाने बने ,और तीनों का उस हसीना से एक तरफा प्यार,फिर तीनों का आपस में हुआ टकरार, जिसमें दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे को घर से बुलाकर की हत्या कर दी और इस हत्या के आरोप में दो दोस्त पुलिस की गिरफ्त में हैं.
यह मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले की है, यहां के शिकारपुरा थाना क्षेत्र में इम्तियाज नामक दसवीं का छात्र स्कूल से TC लाने के नाम पर 12 अप्रैल को घर से निकला था. शाम तक नहीं आया तो परिवार वालों ने फोन लगाया तो मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया, पर बाद में उसी के मोबाइल से परिवार वाले के मोबाइल पर अपहरण करने का मैसेज आया और बदले में 10 लाख का डिमांड किया गया था. इसकी सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी थी.
वहीं मंगलवार 15 अप्रैल को इम्तियाज का डेड बॉडी रामनगर में तोलहा रेलवे लाइन के पास मिला था. डेड बॉडी मिलने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. हत्या का आरोप इम्तियाज के ही दो दोस्तों पर लगा है. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. इस संबंध में एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि इम्तियाज समेत तीन दोस्त एक ही लड़की से एक तरफा प्यार करते थे, दो दोस्तों ने मिलकर इम्तियाज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और इसके लिए शनिवार को उसे फोन करके घर बुलाया और स्कूल से टीसी लाने का बहाना बनाया. इम्तियाज के आने पर दोनों दोस्तों ने मिलकर उसकी पिटाई की और फिर चाकू से गोद कर हत्या कर दी. हत्या के बाद डेड बॉडी रेलवे किनारे फेंक दिया और जांच भटकाने के लिए मोबाइल पर अपहरण और 10 लाख की रंगदारी का मैसेज भेज दिया. पुलिस की छानबीन में पूरे मामले का खुलासा हो गया है दोनों दोस्तों ने इम्तियाज की हत्या करने की बात कबूल कर ली है अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.