Bakhtiyarpur:- खबर पटना जिले के बख्तियारपुर से है जहां तीन दोस्त एक साथ खाना खा रहे थे और वही फायरिंग हुई, जिससे एक दोस्त को गोली लगी, गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलथान गाँव निवासी अनंत यादव का पुत्र सचिन कुमार गोली लगने से जख्मी हो गया जिसे परिजनों ने सी एच सी बख्तियारपुर में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पी एम सी एच पटना रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते हीं बख्तियारपुर थाने की पुलिस और SDPO 2 अभिषेक सिंह घटना स्थल पर पहुंच गये मामले की गहन छानबीन में जुट गये।SDPO 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि तीन दोस्त खाना खा रहे थे उसी वक्त गोली लगने की बात कही जा रही है।पुलिस घटना की छानबीन कर रही है जो भी तथ्य सामने आयेगा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद