Motihari:- खाना बनाते समय लगी आग में तीन मासूम बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है.
यह हृदय विदारक घटना पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकटियागंज बाजार में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार खाना बनाते समय अचानक लगी आग में तीन मासूम बच्चियों की जलकर मौत हो गई। ये बच्चियां ओम कुमार साह के घर में थीं, मृत बच्चियों की पहचान मुस्कान कुमारी (6 वर्ष), पायल कुमारी (4 वर्ष) और संतोषी कुमारी (2 वर्ष) के रूप में हुई है। ये बच्चियां अपने नाना के घर आई हुई थीं और उनके पिता रामबाबू साह नरकटियागंज थाना क्षेत्र के मठिया के रहने वाले हैं।बताया जाता है कि आग लगने की घटना उस समय हुई, जब घर में खाना बनाया जा रहा था। तेज हवा के कारण आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।वही स्थानीय ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए।आग पर काबू पाने के बाद, तीन बच्चियों के शव घर से निकाले गए।
क्षेत्र के सीओ रिषव सिंह यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के साथ-साथ राहत एवं सहायता देने की बात कही।वही पूर्व मंत्री और नरकटिया विधायक डॉ शमीम अहमद ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान की।साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से बात कर पीड़ितों को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट