वैशाली: वैशाली में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया जबकि पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई वहीं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया।
घटना वैशाली के हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग पर करताहा थाना क्षेत्र के रामनगर चौक के समीप की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह तेज रफ़्तार बस और टेम्पो में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही घायलों को टेम्पो से निकाल कर अस्पताल पहुँचाया।
यह भी पढ़ें - Home Minister सम्राट चौधरी ने की पुलिस मुख्यालय के विभिन्न विभागों की समीक्षा, परीक्षाओं को लेकर...
मृतकों की पहचान काजीपुर थाना क्षेत्र के श्यामचक निवासी मोहम्मद दिलशेर, वैशाली थाना क्षेत्र के रहीमनगर निवासी राजगीर कुमार शाह के रूप में की गई। लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। फ़िलहाल पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है जबकि बस का ड्राईवर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें - अगर छूट गई फ्लाइट तो ट्रेन में तुरंत होगा इंतजाम, पटना एयरपोर्ट पर पहली बार की गई है वैकल्पिक व्यवस्था...