Buxar :-बक्सर में हुए ट्रिपल मर्डर पर सत्ता पक्ष और विपक्षी नेताओं के बीच बयान बाजी तेज हो गई है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार में अपराधियों का बहार है और गोलियों की बौछार है.गोलियों की आवाज से बक्सर थर्रा उठा है. आखिर बिहार में हो क्या रहा है? मुख्यमंत्री जी का इकबाल पूरी तरह खत्म हो गया है। अपराधियों के तांडव से बिहार कराह रहा है. अभी सरकार की विदाई से ही बिहार का भला होने वाला है.
वहीं सत्ताधारी जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बक्सर में हुए ट्रिपल मर्डर की घटना को दुखद बताया.
दो पक्षों के बीच बालू के चलते विवाद हुआ था, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. नीतीश सरकार में कोई भी अपराधी बचने वाला नहीं है.
बताते चलें कि बक्सर में आपसी विवाद में जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. ट्रिपल मर्डर किया घटना बक्सर जिले के राजापुर थानाक्षेत्र के अहियापुर गांव की है. बालू खरीद बिक्री के विवाद में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना के बाद एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे है.शनिवार सुबह 5 बजे से 6 बजे के बीच हथियार से लैश अपराधियो ने एक ही परिवार के लोगों को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें बिनोद सिंह यादव, सुनील सिंह यादव और वीरेंद्र सिंह यादव की मौत हो गई . जबकि पुंज सिंह समेत दो की स्थिति गम्भीर बनी हुई है.इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया . पुलिस की टीम अभी भी घटना स्थल पर कैंप कर रही है.