Muzaffarpur - शादी का भोज का कर वापस लेफ्ट रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह दुखद हादसा देर रात मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में हुई है.एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है वही एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।शादी के भोज में शामिल हो कर चार लोग एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे कि अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमे की मौके पर दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हो गई है।
मृतको कि पहचान नूर मोहम्मद 35 वर्ष, मोहम्मद सलीम उम्र 24, मोहम्मद इम्ताज उम्र 14 वर्ष है। सभी एक की गांव के रहने वाले हैं।सभी बारात में खाना खाने के लिए पास के गांव में गए हुए थे।इसी दौरान में एक अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई ।एक साथ तीन मौत से गांवों में मातम पसरा हुआ है। घटना को लेकर मोहम्मद सैयद ने बताया सभी रिस्तेदार के यहां गए थे।और एक बाइक पर ही भोज खाकर लौटने के दौरान हादसा हुआ है।यह घटना गांव से कुछ दूरी पर हुआ है।एक बाईक पर 4 लोग सवार थे जिसमें तीन की मौत हो गई है।जबकि एक बच्चा घायल हो गया।घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।जबकि घायल बच्चा का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट