Muzaffarpur :- होली की खरीदारी करने गए ससुर और दामाद के साथ ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, इसके बाद होली की खुशी मातम और चीत्कार में बदल गई.
दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा CRPF कैंप के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक साथ तीन बाइक को टक्कर मार दी. इसमें एक बाइक पर होली की खरीदारी कर घर लौट रहे ससुर और दामाद की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे बाइक पर सवार एक युवक की भी मौत हुई वहीं तीसरे भाई पर सवारी युवक गिरने के बावजूद सही सलामत रहा. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चाहिए और छानबीन में जुटी है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप वैन चालक की खोजबीन में जुटी है.