Madhubani :- बड़ी खबर मधुबनी जिले शहर जहां पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो सहोदर भाई समेत तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.
तीनों युवकों की मौत मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई, इसमें बाइक सवार दो भाई धर्मेंद्र कुमार यादव एवं लक्ष्मण कुमार यादव और विवेक कुमार यादव की मौत हो गई है. मृतक तीनों बाइक पर सवार होकर के लौकहा बाजार से अपने घर बलानपट्टी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने पिकअप वैन को जाप कर लिया है जबकि वैन का ड्राइवर फरार हो गया है.