हजारीबाग: बड़ी खबर झारखंड के हजारीबाग से है जहां बुधवार की शाम झाड़ी साफ करते वक्त अचानक जोरदार धमाका हुआ जहां एक दंपत्ति के साथ ही तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद मकर संक्रांति पर्व के हर्षोल्लास के बीच दहशत का माहौल हो गया है।
घटना हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार इलाके की है जहां मोहम्मद सद्दाम अपनी जमीन पर उगे झाड़ियों को साफ कर रहे थे। इस दौरान जमीन पर उन्होंने जैसे ही कुदाल मारा एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद मो सद्दाम और पास में खड़ी उनकी पत्नी नन्ही परवीन और रसीदा बेगम चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि धमाके में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।
यह भी पढ़ें - मुंबई नहीं अब बिहार बन रहा इस क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र, राजधानी पटना के साथ राजगीर, भागलपुर और मोतिहारी...
लोगों ने बताया कि घटना के बाद मौके पर दहशत और अफरातफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में लोगों ने घायल को अस्पताल पहुँचाया जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई वहीं लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को सील कर दिया गया और पुलिस समेत अन्य जांच दल छानबीन में जुट गई है।
घटना को लेकर सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि हबीबीनगर इलाके में एक खाली जमीन पर विस्फोट हुआ है। धमाके की आवाज दूर दूर तक सुनी गई। घटना के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। बता दें कि इस इलाके में पहले भी वर्ष 2016 में बम धमाका हो चुका है जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि उस वक्त बम बनाने के दौरान विस्फोट हो गया था जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें - बिहार सरकार का बड़ा फैसला, BIRSAC मंजूरी के बगैर नहीं शुरू होंगी बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं