Daesh NewsDarshAd

तिलक समारोह में गए तीन लोगों की दर्दनाक मौत, चार गंभीर, जानें डिटेल..

News Image

Jamui :- खबर जमुई जिले से जहां तिलक समारोह से लौट रहे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मौत स्कॉर्पियो और बालू लागे ट्रक के बीच भीषण टक्कर की वजह से सिकंदरा चौक पर हुई है, सूचना के अनुसार मृतक और घायल परिवार नवादा जिला के रहने वाले हैं सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

 मिली जानकारी के अनुसार तिलक समारोह में शामिल होने नवादा जिले से लखीसराय जिला एक परिवार गया हुआ था और तिलक चढ़ाने के बाद वह स्कॉर्पियो से वापस लौट रहा था. आज अहले सुबह  जमुई जिले के सिकंदरा चौक पर स्कॉर्पियो और बालू लदे ट्रक में भीषण टक्कर हो गई जिसकी वजह से वीरेंद्र सिंह और रमाकांत सिंह नामक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि घायलों को लेकर अस्पताल ले जाने के दौरान अरुण सिंह की मौत हो गई वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image