Daesh NewsDarshAd

भागलपुर में शिक्षक की पिटाई से तीन छात्राएं बेहोश, हुआ बवाल..

News Image

Bhagalpur :- स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्यापक पर छात्राओं के साथ बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है, घटना के बाद स्कूल में जमकर बवाल हुआ है और पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु की है.

 यह मामला भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के कुंजबन्ना मध्य विद्यालय की है, यहां के शिक्षक और प्रधानाध्यापक पर तीन छात्राओं अबिदा खातून (14 वर्ष), अफरीन खातून (15 वर्ष) और आलिया खातून (15 वर्ष) के साथ बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है . पिटाई के बाद तीनो छात्रा वे बेहोश हो गईं. सूचना के बाद परिजन स्कूल में पहुंचे और हंगामा किया.
घटना की जानकारी मिलते ही पीरपैंती थाना अध्यक्ष नीरज कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल छात्राओं को तुरंत अस्पताल भेजा गया फिलहाल तीनों छात्राओं का इलाज जारी है.

वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर दास ने मारपीट के आरोपों से इनकार कर दिया. प्रधानाध्यापक का कहना है कि बच्चों को केवल अनुशासन सिखाने के लिए डांटा-फटकारा गया था, लेकिन किसी प्रकार की शारीरिक हिंसा नहीं की गई है वहीं पीरपैंती थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है.जांच पूरी होते ही दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image