Desk:-कई घंटे की मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है वही इस मुठभेड़ के दौरान तीन जवान भी शहीद हो गए हैं.
बताते चलें कि मुठभेड़ की यह घटना जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के सुदूर जंगली इलाकों में हुई है. सुरक्षा बलों को राजबाग के घाटी के जोखोले गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था फिर इन आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई है जिसमें सुरक्षा वालों ने तीन आतंकियों को मार गिराया जबकि डीएसपी धीरज सिंह समेत कई सुरक्षा कर्मी घायल हो गए थे. इन घायलों में तारिक हुसैन,जसवंत सिंह और बलविंदर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई.