Bettiah :-बडी खबर पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से है,जहां एक्सीडेंट के बाद सड़क पर बेहोश पड़े तीन युवको के लिए VIP प्रमुख मुकेश सहनी मसीहा बनकर सामने आए, उन्होंने तत्काल तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जिसकी वजह से उनकी जान बच सकी.
मिली जानकारी के अनुसार बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना वाल्मीकिनगर के चमईनिया धोबहा गांव के पास हुई, जहां सीधी टक्कर के बाद तीनों युवक सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़े थे. इसी दौरान वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का काफिला वाल्मीकिनगर के लिए गुजर रहा था. फ़िर क्या VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अपनी गाड़ी रोककर घायलों को देखा और तत्काल अस्पताल पहुंचाने की निजी व्यवस्था कराई. सड़क हादसे में बुरी तरह जख़्मी युवकों के लिए मसीहा बनकर मुकेश सहनी पहुंचे और बीना देरी किये अपने वाहन से घायलों को न केवल अस्पताल भेजा बल्कि अस्पताल प्रबंधक समेत प्रशासन और 112 पुलिस टीम को भी फ़ोन क़र सहायता देने की बात कही.
बताते चलें कि इंडो नेपाल सीमा पर 10-11 मार्च को VIP नेताओं और कार्यकर्ताओं का महाजुटान हो रहा है. जहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने सड़क मार्ग से अपने काफिले के साथ VIP नेता मुकेश सहनी वाल्मीकिनगर जा रहे .थे तभी सड़क किनारे पड़े ख़ून से लथपथ जख़्मी युवको पर नज़र पड़ी. लिहाजा बिना देरी किये मुकेश सहनी ने घायलों का हाल जाना औऱ फ़ौरन उन्हें अस्पताल भेजवा क़र GMCH बेतिया औऱ पटना PMCH में भी चिकित्स्कों से बात की. इधर फर्स्ट एड में अनुमंडल अस्पताल में मौजूद डॉ. एसपी अग्रवाल ने तीनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया.
इस सम्बन्ध में SDH अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एके तिवारी ने बताया कि घायलों में दो की पहचान हो चुकी है. एक घायल बगहा-1 के रोहुआ टोला निवासी छठू महतो है, जबकि दूसरे घायल की पहचान उत्तर प्रदेश के महेंद्र नगर निवासी संजय कुमार के रूप में हुई है. तीसरे घायल युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के वक्त वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का काफिला वाल्मीकिनगर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए जा रहा था. जैसे ही उन्होंने सड़क किनारे घायलों को बेहोश पड़ा देखा, उन्होंने अपनी गाड़ी रोक दी और तुरंत प्रशासन को सूचना देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की.
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट