Breaking :- बड़ी खबर पटना जिले के मोकामा इलाके से है जहां शादी समारोह में शामिल होने आए तीन युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई जबकि दो युवको की किसी तरह से जान बच पाई है. इस हाथ से के बाद शादी समारोह वाले परिवार की खुशी मातम और चीत्कार में बदल गई है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के अनुसार हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर में गंगा ने स्नान करने गए 3 युवक गंगा नदी में डूब गए। ये तीनो अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी में शिरकत करने के लिए आए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार से पांच लोग गंगा नदी में स्नान करने के लिए गए थे। स्नान करने के क्रम में तीन युवक गहरे पानी में चले गए और वे डूब गए, दो युवकों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद स्थानीय लोगों और नाविकों ने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई जिसके बाद गोताखोर की टीम वहां पहुंची और तीनों डूबे युवकों को बाहर निकाल कर नज़रथ अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस बीच हादसे की सूचना मिलते ही गंगा घाट पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो गई.
कृष्णदेव की रिपोर्ट