Daesh NewsDarshAd

नालंदा के लिए काला दिन रहा गुरुवार,22 की हुई मौत, कई मवेशी की भी गई जान..

News Image

Nalanda :- गुरुवार का दिन नालंदा जिले के लिए काला दिन साबित हुआ. ज़िले में अचानक आए तेज़ आंधी तूफ़ान की वजह से कम से कम 22 लोगों के मौत हो गई है. जबकि अभी भी कई घायल अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे हैं.

 इसमें सबसे ज़्यादा सदर प्रखंड बिहार शरीफ़ के मानपुर थाना क्षेत्र के नगवां गांव में 6 लोगों की मौत हो गई जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल है. जबकि एक विशुनपुर गांव में मौत हुई है. सभी लोग खेत में काम कर रहे थे जब तेज़ आंधी बारिश आई तो पास में स्थित पुराना देवीस्थान मंदिर में छिपे उसी दौरान 100 साल पुराना पीपल का पेड़ उखड़ गया और मंदिर पर जा गिरा जिससे मंदिर में छिपे सभी लोग और मवेशी दब गए. यहां मरने वालों में सुमित पंडित की 35 वर्षीय पत्नी निरजुला देवी, शिवशंकर की 50 वर्षीय पत्नी गीता देवी, अवनीश यादव का 12 वर्षीय पुत्र अंश कुमार और 08 वर्षीय पुत्री नंदनी कुमारी, जितेंद्र पंडित का 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और उमेश यादव का 13 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार शामिल हैं. 

इसके अलावा नगर थाना बिहार के चांदपुरा मोहल्ले में बारिश के दौरान पुराने मकान के नीचे दबने से दो लड़कों की मौत हो गई. इनमें मो. अनवर का 18 वर्षीय पुत्र मो. आमिर और सतीश राम का 13 वर्षीय पुत्र करण राम शामिल है. वहीं इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बालमत बिगहा गांव में तेज़ आंधी पानी के कारण पुल के नीचे दबकर महिला और दो बच्चों समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों एक ही परिवार के हैं. मृतकों में बाचो देवी 52 वर्ष, दो वर्षीय पोता रोहित कुमार और 06 महीने की पोती ज्योति कुमारी शामिल है. सभी बाज़ार से गांव लौट रहे थे, उसी दौरान तेज़ तूफ़ान की वजह से पुल के निचे छिप गए थे.

 इसके बाद रहूई प्रखंड थाना क्षेत्र के इमामगंज में 01, मोरा तालाब में 01 और अंबा में 02 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में खेल रहे 10 बच्चे के उपर ताड़ का पेड़ गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान पिंटु यादव का 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के तौर पर हुआ है. 

सिलाव थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में 3 लोगों की मौत हुई थी. जिनमें नालंदा खंडहर में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड सारिलचक गांव निवासी 22 वर्षीय राकेश कुमार के उपर विशाल पेड़ टूटकर गिर गया जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई. दूसरा माधोपुर गांव के खेत में गेंहू काट रही 39 वर्षीय महिला कांति देवी के उपर ताड़ का पेड़ गिरने से दबकर मौत हो गई है. जबकि 01 मौत गोरवाह गांव में हुई है. इसके अलावा बेन थाना क्षेत्र गुल्ला बिगहा गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही नूरसराय थाना क्षेत्र के बरारा और रसलपुर गांव में 01-01 लोगों की मौत हुई है.

 स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तेज़ रफ़्तार तूफ़ान के चलते पूरे ज़िले की बिजली गुल हो गई. मोबाइल का नेटवर्क काम करना कई घंटे तक बंद हो गया था. शहर से लेकर गांव तक इस तरह की तबाही का मंज़र पहले कभी नहीं देखा था. सड़कों पर पेड़ और बिजली का खंभा टूटकर गिरा पड़ा था. जिसे ज़िला प्रशासन के द्वारा आपात स्थिति में सभी कर्मियों की छुट्टी ख़त्म कर उसे दुरुस्त करवाने में जुटी है. साथ ही इस आपदा में राहत के लिए बचाव के लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. और हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

 इस दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आर्थिक मदद का एलान सीएम नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है. वहीं, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने ब्यान जारी कर कहा कि अब तक जिले में कुल 22 लोगों की मृत्यु हुई है, जिनमें 21 की मौत आंधी के कारण दीवार या पेड़ गिरने और एक की मौत वज्रपात से हुई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आपदा से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है. फसल और घरों को हुई क्षति का सर्वेक्षण कल टीम द्वारा किया जाएगा, जिसके आधार पर मुआवजा दिया जाएगा. 05 मवेशियों की मौत तथा दो के घायल होने की भी पुष्टि हुई है, जिनके लिए भी क्षतिपूर्ति दी जाएगी. प्रभावित क्षेत्रों में सभी दबे लोगों को मंदिर, दीवार या अन्य ढांचों के नीचे से सुरक्षित निकाला गया है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है, जबकि मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया जारी है. जिले में करीब 1000 से अधिक पेड़ गिरने से कई सड़कें बाधित हुई थीं. 52 टीमें बनाकर युद्ध स्तर पर रास्तों की सफाई कराई जा रही है. अधिकांश प्रमुख मार्गों को साफ कर लिया गया है. विद्युत आपूर्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा है. 50 से अधिक पोल, 15 ट्रांसफार्मर और 18 किलोमीटर लाइन क्षतिग्रस्त हुई है. बिजली विभाग की 42 टीमें काम में जुटी हैं.

 नालंदा से मोहम्मद महमूद आलम की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image