Join Us On WhatsApp

11 बजे तक सबसे अधिक मतदान बेगूसराय में, पिछड़ रहा है राजधानी..., देखें कितना प्रतिशत हुआ मतदान

11 बजे तक सबसे अधिक मतदान बेगूसराय में, पिछड़ रहा है राजधानी..., देखें कितना प्रतिशत हुआ मतदान

Till 11 am, Begusarai has the highest voter turnout
11 बजे तक सबसे अधिक मतदान बेगूसराय में, पिछड़ रहा है राजधानी..., देखें कितना प्रतिशत हुआ मतदान- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखने बेहद ही अधिक देखने को मिल रहा है। बिहार के 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदाता बूथों पर पहुंच कर मतदान कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर 11 बजे तक बिहार में कुल 27.65 प्रतिशत मतदान हो चुका है। 11 बजे तक 18 जिलों में सबसे अधिक मतदान 30.37 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम राजधानी पटना में 23.71 प्रतिशत। बेगूसराय में सबसे अधिक मतदाता अब तक मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान कर रहे हैं वहीं सबसे कम मतदाता राजधानी पटना में मतदान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें    -   मतदान केंद्रों पर लग रहा मतदाताओं का तांता, पहले दो घंटा में मतदान का प्रतिशत ...

पहले चरण के मतदान में बेगूसराय में 30.37 प्रतिशत, भोजपुर में 26.76%, बक्सर में 28.02 प्रतिशत, दरभंगा में 26.07 प्रतिशत, गोपालगंज में 30.04 प्रतिशत, खगड़िया में 28.९६ प्रतिशत, लखीसराय में 30.32 प्रतिशत, मधेपुरा में 28.46 प्रतिशत, मुंगेर में 26.68 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 29.66 प्रतिशत, नालंदा में 26.86 प्रतिशत, पटना में 23.71 प्रतिशत, सहरसा में 29.68 प्रतिशत, समस्तीपुर में 27.92 प्रतिशत, सारण में 28.52 प्रतिशत, शेखपुरा में 26.04 प्रतिशत, सीवान में 27.09 प्रतिशत, वैशाली में 28.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें    -   पहले चरण के मतदान के बीच आज PM आयेंगे बिहार, दो जिलों में जनसभा के बाद रात्रि विश्राम भी...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp