Muzaffarpur- तिरहुत एमएलसी उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी अन्य प्रत्याशियों की अपेक्षा काफी आगे निकल गए हैं और उनकी जीत तय मानी जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक समाज ने बंशीधर ब्रजवासी का पूरी तरह से समर्थन किया है, जिसकी वजह से वे लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.
बताते चलें कि शिक्षकों की मांग को लेकर मुखर रहने वाले बंशीधर बृजवासी पर पूर्व अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने कार्रवाई की थी जिसके बाद से उन्होंने सरकार के खिलाफ शिक्षकों को गोलबंद करना शुरू कर दिया था यही वजह है कि इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी होने के बावजूद उन्हें जन समर्थन मिला है, और सत्ताधारी एनडीए एवं विपक्षी राजद के साथ ही नवनिर्मित पार्टी जन स्वराज के प्रत्याशी को वे काफी पीछे छोड़े हुए हैं.
प्रथम वरीयता के छठे चरण के रिजल्ट के अनुसार वे पहले स्थान पर हैं और दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रत्याशी से दुगना उन्हें वोट मिला है. अभी तक के मतगणना में बंशीधर ब्रजवासी को 18000 से ज्यादा मत मिले हैं तो जन स्वराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम को 9000 से ज्यादा वहीं राजद के गोपी किशन तीसरे स्थान पर और जदयू के अभिषेक झा चौथे स्थान पर हैं. यह चुनाव परिणाम बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत दे रहे हैं.
छठे राउंड की गणना के उपरांत मतों की अद्यतन स्थिति
-वंशीधर ब्रजवासी 18938
-डॉ विनायक गौतम 9881
-गोपी किशन 8633
-अभिषेक झा 7548
-राकेश रौशन 3613
-संजय कुमार 3950
-अरविंद कुमार विभात 239
-अरुण कुमार जैन78
-ऋषि कुमार अग्रवाल 81
-एहतेशामुल हसन रहमानी 319
-प्रणय कुमार 166
-भूषण महतो 31
-मनोज कुमार वत्स 366
-राजेश कुमार रौशन 120
-रिंकु कुमारी 341
-संजना भारती 46
-संजीव भूषण 170
-संजीव कुमार67
कुल वैध मत 54587
इनवैलिड मत 5403
कुल मतों की संख्या 59990