बिहार के राजगीर में एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. पहले के दो मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की. तो वहीं आज मैच का तीसरा दिन है और ऐसे में आज मुकाबला थाईलैंड से होने वाला है. इस मैच में टीम इंडिया थाईलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. भारत और मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं लेकिन भारतीय टीम गोल अंतर में पीछे है. चीन का गोल अंतर 20 है और वह तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है.
भारत का गोल अंतर पांच है तथा वह कमजोर थाईलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके चीन और जापान के खिलाफ होने वाले दो अंतिम राउंड रोबिन मैच से पहले अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा. इधर, जापान अंक तालिका में तीसरे जबकि दक्षिण कोरिया चौथे स्थान पर है. छह टीमों के बीच खेले जा रहे इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के राउंड रोबिन चरण में चोटी पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. भारतीय टीम ने अभी तक दोनों मैच में गोल करने के कई मौके बनाए लेकिन वह उतने गोल नहीं कर सकी जितने उसे करने चाहिए थे.
बता दें कि, भारत ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मलेशिया को 4-0 से हराया, जबकि दक्षिण कोरिया के खिलाफ उसने 3-2 के मामूली अंतर से जीत दर्ज की. भारतीय कोच हरेंद्र सिंह भी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं दिखे. उन्होंने कहा,"हम अधिक गोल कर सकते थे लेकिन हमने जल्दबाजी दिखाई और सही विकल्प का इंतजार नहीं किया. हम इन मैच की वीडियो देखकर जहां गलती हुई उसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे." भारतीय टीम के लिए पेनल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल पाना भी चिंता का विषय है. मलेशिया के खिलाफ भारत ने 11 पेनल्टी कार्नर हासिल किए लेकिन इनमें से वह केवल तीन को गोल में बदल पाया.