Daesh NewsDarshAd

आज मुंबई इंडियंस की टक्कर RCB से, वानखेड़े स्टेडियम में होंगे आमने-सामने

News Image

आईपीएल 2025 में आज दो दमदार टीम यानी कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला होने वाला है. जिस पर क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई है. जानकारी के मुताबिक, यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई अब तक सिर्फ एक मैच जीती है और वे अपनी हार का सिलसिला तोड़ना चाहेंगे. तो वहीं, दूसरी ओर, रजत पाटीदार की आरसीबी जिसने सीजन की शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स से हार गई थी उसकी नजरें वापसी करने पर रहेंगी.खैर, तैयारियां दोनों टीम के खिलाड़ियों की ओर से कर ली गई है. वहीं, वानखेड़े स्टेडियम की बात की जाए तो, यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. लाल मिट्टी और छोटी बाउंड्री के कारण यह मैच हाई-स्कोरिंग होने की उम्मीद है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी क्योंकि दूसरी पारी में ओस गिरने की संभावना है. ऐसे में दोनों टीमों की ओर से 200 से ज्यादा रन बन सकते हैं.

इधर, आज मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान भी जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो, मैच की शुरुआत में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अंत तक 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. खेल के दौरान आर्द्रता 36% से 57% के बीच रहने की उम्मीद है. आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना न के बराबर है. ऐसे में आज मैच में कौन-सी टीम किस पर भारी पड़ेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image