आईपीएल के 18वें सीजन में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर होने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. पिछले दिन पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया था. तो वहीं, आज के मुकाबले पर नजरें टिकी हुई है. चर्चा जोरों पर है कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल के इस सत्र का पहला मैच खेलने बुधवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य अपने गेंदबाजों के शानदार फॉर्म के दम पर जीत की हैट्रिक लगाने का होगा. आरसीबी ने कोलकाता को ईडन गार्डंस पर और चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक पर हराकर शानदार शुरुआत की है.
वहीं, चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हालांकि बल्लेबाजों की मददगार है और यहां तीन बार 260 से अधिक का स्कोर बन चुका है. छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड ने गेंदबाजों को हमेशा परेशान किया है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स का मानना है कि उसके दो गेंदबाज जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार यहां बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकते हैं. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब मदद करती है. यहां खूब रन बनते हैं. माना जा रहा है कि 200-210 रन इस पिच पर अच्छा स्कोर होगा. सपाट पिच, छोटी बाउंड्री और अच्छी उछाल की वजह से बल्लेबाज आसानी से शॉट खेल पाते हैं.
हालांकि, तेज गेंदबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद मिल सकती है. मैच के दौरान ओस गिरने की संभावना है. इसलिए, जो टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. बेंगलुरु में आज के मौसम को लेकर भी अपडेट सामने आया है. दरअसल, एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच की शुरुआत में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मैच खत्म होते-होते यह 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा. हवा में नमी 40% से 61% के बीच रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना सिर्फ 6% है. बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का टॉस शाम 7 बजे IST पर होगा. आरसीबी बनाम जीटी का खेल शाम साढ़े 7 बजे IST पर शुरू होगा.