Breaking :- शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ है. एशियाई बाजार के साथ थी भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है.
सोमवार की सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स करीब 3500 अंक के नीचे चला गया. यानी करीब 4.70 फीसदी की गिरावट हुई है. जबकि निफ्टी करीब 1000 अंक टूटा है.
भारतीय शेयर बाजार के साथ ही अन्य एशियाई शेयर बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. हांगकांग के बाजार 10 प्रतिशत टूटे तो वहीं चीन से लेकर जापान के बाजारों में 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी में भी भारी गिरावट का दौर जारी है.
बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से लगाए गए टैरिफ का अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर काफी बुरा असर देखने को मिल रहा है.